लोगों द्वारा निम्नलिखित मानव-निर्मित वस्तुओं या प्राकृतिक घटनाओं को यू.एफ.ओ. समझ लिया जाता है।

खगोलीय पिंड

खगोलीय पिंड जैसे शुक्र, मंगल, चाँद आदि ग्रह एवं उपग्रह जो कि रात के समय तारों की तुलना में कुछ बड़े एवं विशेष प्रकार की रोशनी के साथ चमकते है। विशेषकर शुक्र ग्रह जो कि रात के समय चन्द्रमा के बाद सबसे अधिक तीव्रता के साथ चमकता है। धूमकेतु, उल्कापिंड, पुच्छल तारे, टूटते तारे आदि।

मानव-निर्मित विमान, ड्रोन

मानव-निर्मित उड़ने वाली चीजें - हेलीकॉप्टर, वायुयान, लड़ाकू विमान, बेलून, ग्लाइडर, पेराशूट आदि। वैज्ञानिक प्रयोगों से सम्बंधित वस्तुएं - शोध गुब्बारे, मौसमी गुब्बारे और उड़ने या हवा में तैरने वाले अन्य ऑब्जेक्ट्स जो कि हवा की गति, आद्रता आदि की जानकारी के लिए प्रयोग किये जाते हैं। सेना के गुप्त अभियान एवं प्रयोग - गोपनीय गुब्बारे, सेना के गोपनीय अभियानों के उड़ने वाले अन्य उपकरण, मिसाइल के परीक्षण आदि। विशेष प्रकार के जासूसी विमान, जासूसी गुब्बारे, ड्रोन, यू.ए.वी. आदि।

प्रायोजित अफवाहें

प्रायोजित तरीके से फैलाई गई या प्रचारित की गयी कम्प्यूटर एडिटेड फेक (नकली) फोटो, वीडियो या अन्य अफवाहें, शरारत, भ्रम, गलतफहमी आदि।

कृत्रिम सॅटॅलाइट, रॉकेट

रात के समय, मानव-निर्मित कृत्रिम सॅटॅलाइट के सोलर पेनलों से परावर्तित होकर आने वाली रोशनी। अंतरिक्ष अभियानों से सम्बंधित परीक्षण एवं प्रक्षेपण - विभिन्न प्रकार के सॅटॅलाइट लांच व्हीकल, रॉकेट, मानव-निर्मित अंतरिक्षयान, धरती के वातावरण में पुनः प्रवेश करते अंतरिक्षयान आदि।

लाइट्स, एरियल विज्ञापन

मोबाइल टावर, बिजली के हाई टेंशन टावर, विंड मिल आदि पर लगी एविएशन वार्निंग की लाइटें। दूर की बड़ी लाइट्स, आग, आतिशबाजी आदि। पतंग, पक्षी (विशेषकर ऊंचाई पर उड़ते हुए पक्षी जैसे चील आदि)। एरियल विज्ञापन के साधन। उंचाई पर उड़ते हुए हवाई जहाज, लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर आदि की लाइटें।

कैमरे में कैद असाधारण रोशनी

कैमरे में कैद हुई कुछ असाधारण लाइटें - तेज रोशनी के साथ सूर्य या प्रकाश श्रोत का काला दिखना, किसी रोशनी वाली वस्तु के चारांे तरफ वलयाकार रिंग बनने जैसी घटनाओं का कैमरे में कैद होना। वातावरण में होने वाली असाधारण घटनाओं से उत्पन्न हुई विशेष प्रकार की रोशनी।